भारत ने एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा। क्रिकेटर वारिस जमाल कुरैशी टीम इंडिया की जीत से बेहद खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के फैसले का समर्थन किया है।
जमाल कुरैशी ने आईएएनएस से कहा, "मैं सूर्यकुमार यादव और अपनी पूरी टीम इंडिया को बधाई देना चाहता हूं। हमारी टीम ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की है। मुझे खुशी है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरे देश को भारतीय टीम पर नाज है। कप्तान सूर्यकुमार को बधाई। मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला बिल्कुल सही था। पाकिस्तानी टीम इसी लायक है।"
उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर जिस तरह से जवाब दिया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। हम विश्व की सबसे बेहतरीन टीम हैं। यह टीम ट्रॉफी जीतने की हकदार है।"