India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में कई पल ऐसे रहे, जब क्रिकेट के मैदान पर विवाद की स्थिति खड़ी हुई। पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। फिर क्या था, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तानियों को जमकर धोया। हालत ऐसी कर दी कि वे बस कैमरों के सामने रोए नहीं।
हालांकि, जब बौखलाए पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में 'आतंकियों' जैसी हरकत करने लगे तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' के तहत जुबान से भी तगड़ा जवाब दिया।
पाकिस्तानियों के पास मैच हारकर ही सिर्फ इज्जत बचाने की कोशिश करने का मौका था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों से मैदान पर बदजुबानी पर उतरकर खुद की किरकिरी करवा बैठे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 'आतंकियों' जैसी हरकतें अपनी बल्लेबाजी के समय ही शुरू कर दी थी, लेकिन भूल बैठे कि सामने भारत के 'क्रिकेटवीर' हैं, जो बल्ले के साथ-साथ जुबान से बोलती बंद करना जानते हैं।