Our bowlers and openers did the job, says Harmanpreet Kaur after India defeated Pakistan by seven-wi (Image Source: IANS)
Rangiri Dambulla International Cricket Stadium: डिफेंडिंग चैंपियन भारत महिला एशिया कप क्रिकेट के अपने दूसरे मैच में रविवार को यूएई से खेलेगा। अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और अब टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। इस समय ग्रुप 'ए' की अंक तालिका में भारत शीर्ष पर है जबकि यूएई को अपनी पहली जीत का इंतजार है।
भारतीय टीम ने पिछली बार 2022 के एशिया कप में यूएई को 104 रन से हराया था। उस मैच में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 45 गेंद पर 75 रन की धुआंधार पारी खेली थी। भारतीय महिला टीम का एशिया कप में हमेशा दबदबा रहा है।
यूएई के खिलाफ भारत की नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर रहेंगी। दूसरी तरफ, यूएई को अगर भारत के सामने चुनौती पेश करनी है तो उसे चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा।