भारत ने साउथ अफ्रीका को महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के खिताबी मुकाबले में शिकस्त देकर पहली बार ट्रॉफी जीती है। शुभमन गिल के बचपन के कोच सुखविंदर टिंकू का मानना है कि भारतीय महिला खिलाड़ी भी पुरुष टीम की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं।
सुखविंदर टिंकू ने कहा, "सबसे पहले मैं पूरे भारत को बधाई देना चाहता हूं। जब भी हमारी भारतीय टीम खेलती है, चाहे वह पुरुष हो या महिला, सभी भारत को जिताने के लिए समर्थन करते हैं। हमारी महिलाएं भी हमारी पुरुष टीम की तरह ही प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं। भारतीय टीम और सभी को हार्दिक बधाई।"
क्रिकेटर अमनजोत कौर के कोच नागेश गुप्ता ने कहा, "मैं अमनजोत को साल 2016 से कोचिंग दे रहा हूं। वह एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया है। पंजाब के क्रिकेटर बेहद जुझारू होते हैं। चाहे वो हरमनप्रीत कौर हों, चाहे अमनजोत।"