सिंहावलोकन 2025: भारत के 5 युवा क्रिकेटर्स, जिन्होंने इस साल छोड़ी अपनी छाप (Image Source: IANS)
साल 2025 में कुछ भारतीय युवा क्रिकेटर्स ने अपनी शानदार छाप छोड़ी है। इनमें एक खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई, जबकि एक खिलाड़ी ने आईपीएल के साथ यूथ वनडे और टेस्ट मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। आइए, ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
वैभव सूर्यवंशी: महज 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर सूर्खियां बटोरीं। उन्होंने यूथ वनडे और टेस्ट मुकाबलों में शतक लगाने के साथ सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में भी सेंचुरी लगाई।
वैभव ने इस साल यूथ टेस्ट के 4 मुकाबलों में 31.85 की औसत के साथ 223 रन बनाए। वहीं, 12 यूथ वनडे मुकाबलों में 57.50 की औसत के साथ 690 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए।