Match Celebration Following Team India: साल 2025 में भारतीय खेल जगत ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। इस दौरान पुरुषों के साथ देश की महिलाओं ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया। आइए, ऐसी ही कुछ बड़ी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी: इस खिताब के लिए 8 टीमें दावेदार थीं, लेकिन टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने ग्रुप-ए मुकाबलों में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी, जिसके बाद पाकिस्तान पर इसी अंतर के साथ जीत दर्ज की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन से मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए टाइटल जीता।
एशिया कप: टी20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप ए में रखा गया, जिसमें उसने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को शिकस्त देकर सुपर-4 में जगह बनाई। सुपर-4 में टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को मात दी, जिसके बाद बांग्लादेश को हराया। श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम तीसरी बार भारत के सामने थी, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया।