ओवेन डॉकिन्स बने स्कॉटलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच (Image Source: IANS)
स्कॉटलैंड ने ओवेन डॉकिन्स को पुरुष नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। वह डग वॉटसन की जगह लेंगे, जिन्होंने दो साल के कार्यकाल के बाद सितंबर में टीम का साथ छोड़ दिया था। इससे पहले डॉकिन्स स्कॉटलैंड के साथ बतौर कंसल्टेंट काम कर चुके हैं।
ओवेन डॉकिन्स इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सर्कल में मशहूर नाम हैं। उन्होंने 2006 से ग्लूस्टरशायर में फुल-टाइम कोचिंग दी है। ओवेन डॉकिन्स मानते हैं कि वह अपने मार्गदर्शन में स्कॉटलैंड की तकदीर बदल सकते हैं। इस टीम में डॉकिन्स की मदद स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान गॉर्डन ड्रमंड करेंगे।
इस भूमिका के मिलने पर ओवेन डॉकिन्स ने खुशी जताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि टीम और मैं जहां हैं, उसके लिए यह सही मौका है। मुझे सच में लगता है कि मैं टीम के प्रदर्शन पर असर डाल सकता हूं।"