पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। पाकिस्तान की यह जीत ऐतिहासिक है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने में कामयाब हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पूर्व में 2003 और 2007 में वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों ही दौरों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। लेकिन, इस बार शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नई कहानी लिखी है और पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हार का स्वाद अपने घर में चखाया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से शाहीन अफरीदी अपनी कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं। पूर्व में उन्हें टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली सीरीज में हार के बाद उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था।
इस सीरीज की बात करें तो पहला वनडे पाकिस्तान ने जीता था, जबकि दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। तीसरा वनडे निर्णायक था जिसमें पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की।