एशिया कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। यह पहली बार है जब दोनों टीमें एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।
पाकिस्तान के इन दोनों बल्लेबाजों ने सावधानी से खेलते हुए पहले 6 ओवर (पावरप्ले) में 45 रन जोड़े बिना कोई विकेट खोए। 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 56 रन बिना विकेट रहा। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कमजोर गेंदों पर जमकर प्रहार किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फाइनल मुकाबले में हाफ सेंचुरी जड़ी।
वहीं, दूसरे छोर पर फखर जमा धीमी लेकिन उपयोगी पारी खेल रहे हैं।