एशिया कप के बीच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन तलाश रहे पाकिस्तानी कोच (Image Source: IANS)
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम शुक्रवार से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पड़ोसी मुल्क अपना पहला मुकाबला ओमान से खेलेगा। पाकिस्तानी कोच माइक हेसन बैटिंग ऑर्डर को लेकर चिंतित हैं। कोच ने स्वीकारा कि पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप अभी भी विकसित हो रही है।
पाकिस्तान ने पिछले 13 में से 10 टी20 मैच अपने नाम किए हैं। इनमें से ज्यादातर जीत एक नए टॉप-6 बल्लेबाजी क्रम के साथ आईं, जिसमें अनुभवी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल नहीं रहे। ऐसे में सलामी बल्लेबाज फखर जमान और सैम अयूब जैसे बल्लेबाजों को यह कमी पूरी करना पड़ी।
हेसन का मानना है कि उनके बल्लेबाज अभी भी खुद को विकसित कर रहे हैं और क्रीज पर एक-दूसरे का साथ देना सीख रहे हैं।