Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को दिया 214 रनों का लक्ष्य, कप्तान सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी

Pallekele International Cricket Stadium: पल्लेकेले, 27 जुलाई (आईएएनएस): भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए हैं। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Advertisement
Pallekele:  Indian Cricketer hits a shot during Sri Lanka vs India, 1st T20I match at Pallekele Inte
Pallekele: Indian Cricketer hits a shot during Sri Lanka vs India, 1st T20I match at Pallekele Inte (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 27, 2024 • 09:16 PM

Pallekele International Cricket Stadium:

IANS News
By IANS News
July 27, 2024 • 09:16 PM

Trending

पल्लेकेले, 27 जुलाई (आईएएनएस): भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए हैं। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली।

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की शुरुआत शानदार रही, जब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पहले पावरप्ले में 74 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों की तेज पारी खेली और उनको दिलशान मदुशंका ने आउट किया।

यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली और उनको वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कुसल मेंडिस ने स्टंप कर दिया। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए, उनको मथीशा पथिराना ने पगबाधा आउट किया। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी 33 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। हालांकि हार्दिक पांड्या 10 गेंदों पर 9 रनों का ही योगदान दे सकें। हार्दिक और पंत दोनों को मथीशा पथिराना ने बोल्ड आउट किया।

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की शुरुआत शानदार रही, जब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पहले पावरप्ले में 74 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों की तेज पारी खेली और उनको दिलशान मदुशंका ने आउट किया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

श्रीलंका की गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला। हसरंगा ने अपने कोटे के ओवर से मात्र 28 ही रन दिए।

Advertisement

Advertisement