Leeds Test: । लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत और बेन डकेट ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।
भारतीय उप-कप्तान पंत ने पहले टेस्ट में 134 और 118 रन की पारी खेली। वह जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। पंत टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में एक स्थान ऊपर उठकर सातवें पायदान पर पहुंच चुके हैं। पंत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (801) हासिल की है।
दूसरी ओर, पहली पारी में 62 रन और अंतिम दिन 371 रनों के रोमांचक लक्ष्य का पीछा करते हुए 149 रन जड़कर 'प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार' जीतने वाले डकेट ने 787 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। बेन डकेट पांच पायदान की छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।