RCB Press Conference: रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल-2025 के फाइनल तक ले आए हैं। खिताबी मैच से पहले पाटीदार ने बताया कि वह 'रिजल्ट' के बजाय 'प्रोसेस' पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
आरसीबी ने 9 साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। उसकी नजरें अपनी पहली ट्रॉफी पर टिकी हैं। आरसीबी चौथी बार आईपीएल फाइनल खेलेगी। इससे पहले टीम 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिताबी मैच हार चुकी है।
फ्रेंचाइजी ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पाटीदार ने कहा, "यह कप्तान के रूप में मेरा पहला सीजन है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास हमारे कोच और सीनियर खिलाड़ी हैं। उनके विचार मुझे इस नए लीडरशिप रोल में बहुत मदद कर रहे हैं। हर कोई खुश है, हर कोई तैयार है। यह एक बड़ा मंच है, लेकिन हम इसे एक और मैच की तरह ले रहे हैं। हम रिजल्ट के बजाय अपने प्रोसेस पर फोकस कर रहे हैं। यह एक बड़ा मौका है।"