'Performing for team is next level feeling': Abdullah Shafique on his century in Multan (Image Source: IANS)
Abdullah Shafique: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सोमवार को पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 328 रन बना लिए। कप्तान शान मसूद (151) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतकीय पारियां खेलीं।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक सोमवार को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ने के बाद टीम के स्कोर में योगदान देकर खुश हैं। उन्होंने 2024 में शतकों का सूखा खत्म करने के बाद इसे 'एक खास अहसास' बताया।
शान मसूद का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए फायदेमंद रहा। शफीक के अलावा मसूद ने भी 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 150 रनों की ठोस पारी खेली। मैच के पहले दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान 328/4 के कुल स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में है।