Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुल्तान टेस्ट शतक पर शफीक ने कहा, 'टीम के लिए प्रदर्शन करना बेहद खास अहसास'

Abdullah Shafique: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सोमवार को पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 328 रन बना लिए। कप्तान शान मसूद (151) और अब्दुल्ला

Advertisement
'Performing for team is next level feeling': Abdullah Shafique on his century in Multan
'Performing for team is next level feeling': Abdullah Shafique on his century in Multan (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Oct 07, 2024 • 09:42 PM

Abdullah Shafique: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सोमवार को पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 328 रन बना लिए। कप्तान शान मसूद (151) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतकीय पारियां खेलीं।

IANS News
By IANS News
October 07, 2024 • 09:42 PM

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक सोमवार को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ने के बाद टीम के स्कोर में योगदान देकर खुश हैं। उन्होंने 2024 में शतकों का सूखा खत्म करने के बाद इसे 'एक खास अहसास' बताया।

Trending

शान मसूद का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए फायदेमंद रहा। शफीक के अलावा मसूद ने भी 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 150 रनों की ठोस पारी खेली। मैच के पहले दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान 328/4 के कुल स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में है।

इन दो बल्लेबाजों से पहले सैम अय्युब चार और बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने दो विकेट लिए जबकि जैक लीच और क्रिस वोक्स के नाम एक-एक विकेट रहा। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान से सऊद शकील और नसीम शाह नाबाद लौटे।

इससे पहले सुबह के सत्र में चौथे ओवर में सैम अयूब के मात्र चार रन पर आउट होने के बावजूद शफीक और मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की बड़ी साझेदारी की। चाय के बाद शफीक को गस एटकिंसन ने 102 रन पर आउट कर दिया।

मुल्तान में खेल खत्म होने के बाद शफीक ने कहा, "मैं खुश हूं क्योंकि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना एक अलग ही अनुभव है। यह आसान खेल नहीं है, मैं प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। जब शान मसूद जैसा सीनियर बल्लेबाज आपके साथ खेल रहा हो, तो यह मेरे लिए भी सीखने का मौका होता है।"

इससे पहले सुबह के सत्र में चौथे ओवर में सैम अयूब के मात्र चार रन पर आउट होने के बावजूद शफीक और मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की बड़ी साझेदारी की। चाय के बाद शफीक को गस एटकिंसन ने 102 रन पर आउट कर दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement