Perth: 2nd day of the first cricket test between Australia and India (Image Source: IANS)
तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम के साथ रुकेंगे। राणा इंग्लैंड में भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच और बेकनहैम में टेस्ट टीम के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड गेम खेलने गए थे।
विश्वस्त सूत्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हर्षित राणा भारतीय टीम के साथ रुकेंगे। हालांकि इस बात की स्पष्टता फिलहाल नहीं है कि उन्हें टेस्ट टीम में आधिकारिक तौर पर शामिल किया जाएगा या नहीं। संभव है कि किसी तेज गेंदबाज की इंजरी की स्थिति में उन्हें टीम में जगह दी जाए।
माना जा रहा है कि भारत 'ए' टीम के वे सदस्य जो मुख्य टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और जिनका किसी काउंटी टीम के साथ अनुबंध नहीं है, मंगलवार को स्वदेश वापस जा सकते हैं।