Perth: 3rd day of the first cricket test between Australia and India (Image Source: IANS)
यशस्वी जायसवाल का नाम क्रिकेट जगत में इन दिनों गूंज रहा है। औसत, रन और रिकॉर्ड सबमें ये युवा बल्लेबाज परफेक्ट है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताए जाने वाला यह 22 साल का युवा अपनी कड़ी मेहनत, हुनर और कभी हार न मानने वाले जज्बे के कारण मशहूर है।
वैसे तो इस बल्लेबाज की फैन लिस्ट लंबी है, लेकिन इन दिनों इस लिस्ट में एक इंग्लिश दिग्गज क्रिकेटर का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने यशस्वी को 'क्लास खिलाड़ी' और विश्व के अद्भुत बैटर का तमगा दिया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ की है, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बड़ी जीत में शानदार 161 रन बनाए।