Players to watch out for in the upcoming India-Pakistan clash in Women’s Asia Cup 2024 at the Rangir (Image Source: IANS)
Rangiri Dambulla International Cricket Stadium: भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एशिया कप 2024 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले दिन आमने-सामने होंगी। एक नजर उन चार खिलाड़ियों पर डालते हैं, जो इस मुकाबले में अपना जौहर दिखा सकते हैं।
भारत गत चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में आया है। टीम ने सात बार यह टूर्नामेंट जीता है। पाकिस्तान और भारत दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 और पाकिस्तान को तीन में जीत मिली है।
स्मृति मंधाना :