Playing in a 50-over game for India is a dream come true moment for me, says Asha Sobhana (Image Source: IANS)
Asha Sobhana: हरमनप्रीत कौर यूएई में होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है।
महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल में यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल की वापसी हुई है।
15 सदस्यीय भारतीय टीम के अलावा तीन खिलाड़ी ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर यूएई जाएंगी। इन खिलाड़ियों में उमा छेत्री, तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर का नाम शामिल है।