पाकिस्तान के साथ खेलना बेहद शर्मनाक : प्रियांक खड़गे (Image Source: IANS)
कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से खुश नहीं हैं। उन्होंने इसे पहलगाम में मारे गए लोगों और शहीदों का अपमान बताया है।
प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों से कहा, "मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए था। यह बेहद शर्मनाक है कि बीसीसीआई ने इस मुकाबले को खेलने का फैसला किया। यह हमारे पहलगाम में मारे गए लोगों और 'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद हुए सैनिकों का अपमान है।"
उन्होंने कहा, "सरकार ने देशभक्ति की बजाय मुनाफे को चुना है। भारत सरकार ने देशभक्ति से ज्यादा टीआरपी को चुना है और यही जरूरी था। एशिया कप के लिए यही जरूरी था। भारत पहले भी कई बार जीत चुका है। अगर हमारी टीम के कप्तान ने खेलने से इनकार कर दिया होता, तो मुझे खुशी होती। 'मैन इन ब्लू' (भारतीय टीम) बीसीसीआई के मजदूर हैं।"