पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसके बाद भारत में सियासी दंगल शुरू हो गया। शाहिद अफरीदी के मुताबिक भारत सरकार हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है, लेकिन राहुल गांधी की मानसिकता बहुत सकारात्मक है। इस बयान के बाद भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि राहुल गांधी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
लॉकेट चटर्जी ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, "राहुल गांधी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। जब घाटी में आतंकी हमला हुआ, जब ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, उस वक्त राहुल गांधी ने देश पर भरोसा करने के बजाय पाकिस्तान पर भरोसा किया। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि एक चैनल के साथ बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा था, "भारत सरकार सत्ता में बने रहने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है। यह बहुत ही खराब मानसिकता है। राहुल गांधी की मानसिकता बहुत सकारात्मक है। वह बातचीत में भरोसा करते हैं। वह दुनिया के साथ चलना चाहते हैं। क्या एक इजरायल काफी नहीं है कि आप एक और इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो।"