New Zealand A: घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में कभी मौका नहीं बना सके गुजरात के दिग्गज सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने सोमवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
प्रियांक पांचाल ने भारतीय ए टीम और गुजरात क्रिकेट टीम की सभी फॉर्मेट में कप्तानी की। 2016-2017 में अपनी कप्तानी में उन्होंने गुजरात को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था। इस सीजन 87.33 की औसत से 1,310 रन बनाकर प्रियांक शीर्ष स्कोरर रहे थे। वह 2015-16 में विजय हजारे ट्रॉफी और 2012-13 तथा 2013-2014 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टीम का हिस्सा रहे थे।
प्रियांक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक लंबे पोस्ट में संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "यह एक भावनात्मक क्षण है। मैं अपने उन प्रशंसकों का बेहद आभारी हूं जो हमेशा मुझे भारतीय टीम की जर्सी में देखना चाहते थे। मैंने उनके भेजे हर संदेश पढ़े हैं और उसी प्रेरणा की वजह से मेरी क्रिकेट यात्रा अब तक जारी रही थी।"