Proud to bring the Cup home: Rohit Sharma responds to PM Modi's 'kind words' after T20 World Cup win (Image Source: IANS)
T20 World Cup: टीम इंडिया एक बार फिर टी20 विश्व चैम्पियन बन गई है। पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी। रोहित की कप्तानी और भारत की जीत से पीएम मोदी काफी खुश हैं, अब पीएम के पोस्ट पर रोहित ने उनका धन्यवाद देते हुए एक दिल छूने वाला जवाब दिया।
टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास में चौथी बार कोई विश्व कप (वनडे, टी20) खिताब जीती। इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल का इंतजार खत्म किया।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने में जश्न मनाया गया। भारतीय क्रिकेट फैंस 'आंखों में खुशी, लबों पर हंसी' लिए दीपावली की तरह इस जीत का जश्न मना रहे थे।