New Delhi: IPL 2025- CSK vs RR (Image Source: IANS)
New Delhi: आईपीएल 2026 में पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स के कुछ होम मैचों की मेजबानी कर सकता है।
आईएएनएस ने इससे पहले नवंबर में बताया था कि आरआर और गत विजेता आरसीबी आईपीएल 2026 से पहले 'गहुंजे' स्थित वेन्यू को अपना होम वेन्यू बनाने की सोच रहे थे। आरआर ने स्टेडियम का दौरा किया था और सुविधाओं की जांच की थी।
जानकारी के मुताबिक आरआर के पुणे को अपना होम वेन्यू बनाने की संभावना अधिक है। पुणे आरआर के होम ग्राउंड के रूप में जयपुर की जगह लेगा, जो 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही टीम का होम ग्राउंड रहा है। एमसीए और आरआर के बीच डील पक्की होने के करीब है। आरआर का अपने कुछ होम मैच को जयपुर से दूर ले जाने का फैसला राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ चल रहे मतभेदों की वजह से हुआ है।