Jaipur: IPL 2025- MI vs RR (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के आदर्श हैं। 'द वॉल' के नाम से प्रसिद्ध द्रविड़ अपनी मजबूत तकनीक, धैर्य अनुशासन और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बतौर कोच उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देते हुए सीनियर टीम के अलावा अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप खिताब जिताने में मदद की।
द्रविड़ की तकनीक और उनके धैर्य ने मुश्किल परिस्थितियों में भारत को जीत दिलाई। बतौर विकेटकीपर भी उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा।
11 जनवरी 1973 को इंदौर में जन्मे राहुल शरद द्रविड़ ने 1990/91 में फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की, जिसके बाद 1992/93 में लिस्ट ए क्रिकेट खेलना शुरू किया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की।