राजिंदर गोयल : रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने वाले गेंदबाज, जिन्हें कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका (Image Source: IANS)
घरेलू क्रिकेट के महानतम स्पिन गेंदबाजों में शुमार राजिंदर गोयल ने रणजी ट्रॉफी में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उनके नाम सर्वाधिक 637 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। बाएं हाथ के स्पिनर गोयल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिकॉर्ड विकेट के लिए भारतीय क्रिकेट जगत में याद किया जाता है।
20 सितंबर 1942 को नरवाना (हरियाणा) में जन्मे राजिंदर गोयल ने उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्हें अखिल भारतीय स्कूल टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। इसके बाद 1958-59 में उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की।
महज 16 साल की उम्र में पटियाला की ओर से सर्विसेज के खिलाफ सुरिंदर बाली का विकेट लेकर उन्होंने अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया, जिसके बाद 1962-63 तक वह दिल्ली की ओर से खेलते रहे।