दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी शनिवार से अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे। बडोनी को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय ए टीम का हिस्सा बनाया गया है।
आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक, "भारत ए के पहले मैच के लिए बेंगलुरु से बाहर के खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग तिथि 28 अक्टूबर है। उस दिन रणजी ट्रॉफी का दूसरा दौर समाप्त होगा। इसका मतलब है कि बडोनी मैच खत्म करके भारत ए टीम से जुड़ने के लिए बेंगलुरु जा सकते हैं।"
बडोनी हैदराबाद के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में दिल्ली के लिए खेले थे। पहली पारी में उन्होंने 53 रन बनाने के साथ ही मैच में 6 विकेट लिए थे। मैच ड्रॉ रहा था। बडोनी का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अच्छा रहा है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र के लिए 63, नाबाद 204, और 40 रन की पारियां खेली थीं।