Ranji Trophy: Musheer Khan surpasses Sachin to become youngest Mumbai batter to score century in fin (Image Source: IANS)
Ranji Trophy: मुशीर खान ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाने वाला सबसे युवा मुंबई बल्लेबाज बनकर महान सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
19 साल 14 दिन की उम्र में मुशीर ने फाइनल में मुंबई की दूसरी पारी में 255 गेंदों में शतक बनाया।
वहीं सचिन ने अपने 22वें जन्मदिन से एक महीने पहले 1994/95 सीजन में पंजाब के खिलाफ दो शतक बनाकर रणजी फाइनल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के मुंबई बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिससे मुंबई को खिताब जीतने में मदद मिली।