रणजी ट्रॉफी : हरियाणा को 211 रन से हराकर दूसरे स्थान पर सर्विस (Image Source: IANS)
सर्विस ने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में 211 रन से जीत दर्ज की। यह मुकाबला चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस जीत के साथ सर्विस 5 में से 3 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हरियाणा 5 मुकाबलों में 2 मैच गंवाकर तीसरे पायदान पर मौजूद है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सर्विस की टीम पहली पारी में सिर्फ 205 रन पर सिमट गई। नकुल शर्मा 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रवि चौहान ने 34 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से राहुल राठी ने 4 विकेट निकाले, जबकि पर्थ वत्स ने 3 विकेट हासिल किए।