अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान की अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 (आईएलटी20) में एंट्री हो चुकी है। राशिद लीग में एमआई एमिरेट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स को उस समय तगड़ा झटका लगा जब ऑलराउंडर जॉर्डन थॉम्पसन इंजर्ड हो गए। थॉम्पसन की जगह टीम ने राशिद खान को शामिल किया है। राशिद पूर्व में एमआई एमिरेट्स के लिए खेल चुके हैं। 2023 में उन्होंने इस टीम के लिए खेलते हुए 2 मैचों में 4 विकेट लिए थे। हालांकि मौजूदा सीजन में राशिद 20 दिसंबर तक ही टीम के लिए उपलब्ध होंगे।
राशिद दुनिया की अलग-अलग लीग में भी एमआई से जुड़े हुए हैं। वह साउथ अफ्रीका20 लीग में एमआई केपटाउन कप्तान हैं। साल की शुरुआत में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ उन्हें अपना पहला खिताब दिलाया था। वह 2023 और 2024 में मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क के लिए भी खेल चुके हैं।