रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन की समाप्ति के समय पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 94 था। बाबर आजम 49 और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान के पास फिलहाल 23 रन की बढ़त है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने 60 के स्कोर पर ही अपने 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खो दिए। इमाम-उल-हक 9, अब्दुल्ला शफीक 6, शान मसूद 0 और सऊद शकील 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने दिन का बचा समय बिना विकेट के निकाला। बाबर और रिजवान के बीच अब तक 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। बाबर आजम 49 और रिजवान 16 रन पर नाबाद हैं।
रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन की समाप्ति के समय पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 94 था। बाबर आजम 49 और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान के पास फिलहाल 23 रन की बढ़त है।