रॉबिन उथप्पा : विश्व कप विजेता, जिसने करियर में देखे उतार-चढ़ाव (Image Source: IANS)
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार स्ट्रोकप्ले के लिए मशहूर रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला। टी20 विश्व कप 2007 के विजेता उथप्पा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए युवाओं के लिए आदर्श बने।
11 नवंबर 1985 को कर्नाटक में जन्मे रॉबिन वेणु उथप्पा ने साल 2005 में चैलेंजर ट्रॉफी में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने जहीर खान, मुरली कार्तिक और आरपी सिंह जैसे गेंदबाजों के सामने 66 रन की शानदार पारी खेली थी। अगले साल इंडिया-बी के लिए 93 गेंदों में मैच जिताऊ शतक जड़ा।
रॉबिन उथप्पा को अगले ही साल इसका इनाम मिला। उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध इंदौर में वनडे डेब्यू का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर खुद को एक बार फिर साबित कर दिखाया।