Jaipur: Vijay Hazare Trophy Match - Mumbai vs Sikkim (Image Source: IANS)
Vijay Hazare Trophy Match: विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद दोनों बल्लेबाजों ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी न सिर्फ विश्व कप 2027 खेलेंगे, बल्कि इसे जीतेंगे भी।
दिनेश लाड ने आईएएनएस से कहा, "रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर शत प्रतिशत भरोसा है कि दोनों खिलाड़ी विश्व कप 2027 खेलेंगे और उनके हाथों में ट्रॉफी होगी। मैं इसकी शत प्रतिशत गारंटी देता हूं।"
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं।