MCA Sharad Pawar Cricket Academy: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा साल 2015 के बाद अपना पहला रणजी मैच खेलने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई की टीम में चुना गया है। यह मैच मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में 23 जनवरी को एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।
रोहित के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी गई है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के शानदार रहा है। मुंबई की इस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में मुंबई को 42वां रणजी खिताब दिलाया था।
मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। इसके अलावा अंडर-19 टीम के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी टीम में चुना गया है। चयन समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल और सदस्यों रवि ठक्कर, जितेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलेगेटी ने इस टीम का चयन किया है।