Rohit Sharma provides update on injured India trio ahead of ODI World Cup (Image Source: IANS)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर अपने कई साथियों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि टीम टूर्नामेंट से पहले सभी पूरी तरह फिट हो जाएंगे। एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के लिए काफी मजबूत होने के बावजूद कप्तान को कई प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही थी। इसके अतिरिक्त, घरेलू वर्ल्ड कप अभियान के लिए टीम कॉम्बिनेशन अब तक तय नहीं हुआ है।
टीम के कप्तान 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पूरी तरह से ठीक होने को लेकर आश्वस्त हैं।
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर कुछ समय के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं।