Advertisement

एल्गर का शतक, दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

Dean Elgar: सेंचुरियन, 27 दिसंबर (आईएएनएस) दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर (नाबाद 115) के शानदार शतक से भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को चायकाल तक तीन विकेट पर 194 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत

IANS News
By IANS News December 27, 2023 • 20:04 PM
SA v IND, 2nd Test: Dean Elgar spearheads South Africa’s series-levelling win over India
SA v IND, 2nd Test: Dean Elgar spearheads South Africa’s series-levelling win over India (Image Source: IANS)
Advertisement
Dean Elgar:

सेंचुरियन, 27 दिसंबर (आईएएनएस) दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर (नाबाद 115) के शानदार शतक से भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को चायकाल तक तीन विकेट पर 194 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।

इससे पहले विश्वसनीय बल्लेबाज केएल राहुल की शानदार शतकीय पारी (101) से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में 245 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने इसका पीछा करते हुए लंच तक एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए थे । दूसरा सत्र पूरी तरह एल्गर और दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा।

Trending


मोहम्मद सिराज ने एडन मारक्रम को आउट कर मेजबान टीम को शुरूआती झटका दिया लेकिन इसके बाद डीन एल्गर और टोनी डीज़ॉर्ज़ी ने लंच तक दूसरे विकेट के लिए अविजित 38 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। लंच के समय एल्गर 29 और डीज़ॉर्ज़ी 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।

लंच के बाद एल्गर ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए चायकाल से पहले अपना शतक पूरा किया। हालांकि इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने डीज़ॉर्ज़ी (28) और कीगन पीटरसन(2) के रूप में दो विकेट जल्दी-जल्दी निकालकर भारत को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की लेकिन एल्गर ने अपनी ढृढ़ता से भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चायकाल के समय एल्गर 115 और डेविड बेडिंघम 32 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दूसरे दिन का पहला सत्र दक्षिण अफ़्रीका के नाम ही कहा जाएगा क्योंकि भारत को 245 के स्कोर पर समेटने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने सिर्फ़ एक ही विकेट खोया है। ज़ॉर्ज़ी और एल्गर के बीच अब तक 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मारक्रम के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की और विपक्षी टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पहले 16 ओवरों में अपने सभी गेंदबाज़ों को आज़माने पर मजबूर किया।

दूसरा सत्र भी दक्षिण अफ़्रीका के नाम रहा, डीन एल्गर के शतक ने पूरी तरह से दक्षिण अफ़्रीका को ड्राइविंग सीट पर ला दिया। हालांकि बुमराह ने दो विकेट निकालकर भारत के लिए वापसी के दरवाज़े ज़रूर खोले, शार्दुल ने भी बेडिंघम और एल्गर को आउट करने का एक मौक़ा बनाया, अश्विन की गेंद पर भी एल्गर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा था लेकिन गेंद पहली स्लिप पर एक टप्पे में पहुंची। कुलमिलाकर दक्षिण अफ़्रीका के इस मैच पर फ़िलहाल दबदबा बना लिया है।

इससे पहले राहुल ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। सेंचुरियन में राहुल ने दूसरी सेंचुरी पूरी की। 2021 में राहुल ने इसी मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही शतक लगाया था। राहुल 137 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को आंद्रे बर्गर ने आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया।

एक समय भारतीय टीम 121 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और लग रहा था कि टीम 150 के पहले ही समाप्त हो जाएगी। लेकिन केएल राहुल एक छोर पर जमे रहे। उनका पहले साथ दिया शार्दुल ठाकुर ने और फिर सिराज के साथ भी एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुूई। राहुल ने सिराज के साथ नौंवें विकेट के लिए 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

सिराज के 238 के स्कोर पर आउट होने के बाद राहुल टीम के 245 के स्कोर पर आउट हो गए जिससे भारतीय पारी सिमट गयी। सिराज ने 22 गेंदों में पांच रन बनाये। सिराज को गेराल्ड कोएत्जी ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 59 रन पर पांच विकेट और आंद्रे बर्गर ने 50 रन पर तीन विकेट लिए जबकि मार्को यानसन और कोएत्जी को एक-एक विकेट मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement