एसए20: डिकॉक और बेयरेस्टो की तूफानी पारी, ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया को 10 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका 20 लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक और जॉनी बेयरेस्टो की तूफानी पारी की मदद से प्रिटोरिया कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन उसके गेंदबाज कभी भी टीम को मैच में लाते नहीं दिखे। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे क्विंटन डिकॉक और जॉनी बेयरेस्टो ने 14.2 ओवर में ही 177 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों के तूफान को प्रिटोरिया का कोई भी गेंदबाज नहीं रोक सका।
डिकॉक 41 गेंद पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे। बेयरेस्टो 45 गेंद पर 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहे।