एसए20: डरबन सुपर जायंट्स की दूसरी जीत, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को 2 विकेट से हराया (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल की है। लगातार हार का सामना करने वाली डरबन ने रविवार को सैंट जॉर्ज ओवल में खेले गए मुकाबले में अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को 2 विकेट से हराया।
सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स के 30 गेंद पर नाबाद 47 रन की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जॉर्डन हरमन ने 29, लेविस ग्रेगोरी ने 25 और मैथ्यू ब्रिट्ज्के ने 20 रन बनाए।
डरबन की तरफ से मफाका, सुनील नरेन, गेराल्ड कोएट्जी, नूर अहमद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए।