Sachin's One World beat Yuvraj's One Family by 4 wickets (Image Source: IANS)
One World: सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में वन वर्ल्ड ने 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में युवराज सिंह की वन फैमिली को चार विकेट से हरा दिया, जहां सात देशों के 24 दिग्गज खिलाड़ियों ने साई कृष्णन में खेले गए एकमात्र मैच में भाग लिया।
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वन वर्ल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी की मदद से जीत हासिल की।
सचिन और नमन ओझा ने वन वर्ल्ड को शानदार शुरुआत दी। श्रीलंका के अनुभवी चामिंडा वास की गेंद पर आउट होने से पहले ओझा ने 18 गेंदों में 25 रन में चार चौके लगाए।