West Indies: साजिद खान और अबरार अहमद ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 77 रनों पर कुल नौ विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान ने 251 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए रविवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज पर 127 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
पहली पारी में 25.2 ओवर में 137 के स्कोर पर ढेर होने के बाद, वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 36.3 ओवर में 123 रनों पर आउट हो गई, जिससे वह लक्ष्य से 128 रन पीछे रह गई। केवल पांचवें नंबर के बल्लेबाज एलिक अथानाज़ ने 68 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन बनाकर अच्छा स्कोर बनाया।
साजिद, जिन्होंने दूसरी पारी में 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए, ने 5-50 के आंकड़े के साथ वापसी की और अपने मैच विकेटों की संख्या को नौ तक पहुंचाया, जबकि अबरार ने 11.3 ओवर में 4-27 के साथ योगदान दिया। यह साजिद का चौथा टेस्ट पांच विकेट था।