'सांसद खेल महोत्सव 2025' के तहत नारनपुरा के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में करीब 56 स्कूलों के 1900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिसका मकसद युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
नारनपुरा के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने रविवार को एक बास्केटबॉल इवेंट का आयोजन करवाया, जिसमें 17 टीमों के 204 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
सांसद नरहरि अमीन ने कहा, "सांसद खेल महोत्सव के तहत, मैंने 21, 22 और 23 तारीख को गांधीनगर लोकसभा सीट पर इवेंट का आयोजन किया है। इन तीन दिनों में नौ अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। अब तक 1,900 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले चुके हैं। रविवार को यहां बास्केटबॉल इवेंट हो रहा है, जिसमें 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी न सिर्फ अहमदाबाद से बल्कि लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आस-पास की असेंबली सीटों से भी आए हैं।"