Sarfaraz Khan: ईरानी कप 2024 का मैच रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़ा और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह वही बल्लेबाज है जिसे कई महीनों बाद टीम इंडिया में जगह मिली लेकिन खेलने का मौका नहीं।
सरफराज मुंबई की टीम के पहले ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं जिसने ईरानी कप के इतिहास में दोहरा शतक जड़ा है। ये युवा बल्लेबाज पिछले कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहा है। इस क्षमता के दम पर ही उसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह तो मिली लेकिन प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला। जिसके बाद ईरानी कप में खेलने के लिए उन्हें टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया और उन्होंने बल्ले से सबको मुंहतोड़ जवाब दिया और अपनी क्षमता का एक और उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया।
सरफराज खान ने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावा ठोक दिया है। टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी हैं। ऐसे में सरफराज खान का एक बार फिर टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है, और अगर वो इस फॉर्म को यहां भी साबित करते हैं तो उनका ऑस्ट्रेलिया जाना भी तय होगा।