Setback for Bangladesh as Tanzim Hasan ruled out of ODI series decider against Sri Lanka (Image Source: IANS)
Tanzim Hasan:
![]()
मीरपुर, 17 मार्च (आईएएनएस) बांग्लादेश को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है, क्योंकि फॉर्म में चल रहे युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को चोट लग गई है और वह मैच नहीं खेल पाएंगे। यह सीरीज कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण खराब हुई है और इस बार चोट की खबर बांग्लादेश कैंप से सामने आई है।