पिता बने शार्दुल ठाकुर, सोशल मीडिया पर दी बेटे के जन्म की खुशखबरी (Image Source: IANS)
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ मिताली पारुलकर ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी क्रिकेटर ने रविवार को सोशल मीडिया पर दी।
शार्दुल ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "माता-पिता के दिलों में छिपा हुआ, खामोशी, आस्था और असीम प्यार से सुरक्षित, हमारा छोटा-सा राज आखिरकार दुनिया के सामने आ गया। 9 खूबसूरत महीनों तक चुपचाप संजोया गया हमारा सपना। आपका स्वागत है, नन्हे राजकुमार।" इसके साथ एक पोस्टर में लिखा था, "हमें बेटे के रूप में आशीर्वाद मिला है।"
इस मौके पर फैंस ने शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी को माता-पिता बनने की बधाई दी है।