Sharjah: ICC Women's T20 World Cup match between India Women and Australia Women (Image Source: IANS)
T20 World Cup: रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लेकर रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में महिला टी-20 विश्व कप के 'करो या मरो' वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया।
भारत को खेल शुरू होने से पहले ही झटका लगा। टॉस के बाद वार्म-अप के दौरान आशा शोभना के घुटने में चोट लग गई। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने मैच रेफरी के अनुरोध पर देर से बदलाव के लिए सहमति दी और राधा यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।
भारत की टीम में दूसरा बदलाव पूजा वस्त्रकार का था, जिन्होंने एस. संजना की जगह ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी नियमित कप्तान एलिसा हीली और टायला व्लामिन्क नहीं थीं, जिनकी जगह ग्रेस हैरिस और डार्सी ब्राउन को शामिल किया गया।