T20 World Cup: भारत नए महिला 2025-2029 फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। इसके आधार पर आईसीसी महिला चैंपियनशिप का चौथा सीजन भी खेला जाएगा। यही नहीं, आईसीसी के कुछ प्रमुख टूर्नामेंट और कुछ ट्राई सीरीज भी इसमें शामिल होंगी।
आईसीसी ने सोमवार को इस शेड्यूल का ऐलान किया है। इसके अनुसार, भारत इसी अवधि में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड में अपने मैच खेलेगा। महिलाओं का दूसरा एफटीपी मई 2025 से अप्रैल 2029 तक निर्धारित होगा।
इस एफटीपी के तहत प्रत्येक वर्ष एक आईसीसी महिला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। छह टीमों की पहली चैंपियंस ट्रॉफी 2027 में आयोजित की जाएगी। इस दौरान अन्य प्रतियोगिताएं हैं - 2025 में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (भारत), 2026 में महिला टी20 विश्व कप (ब्रिटेन) और 2028 में महिला टी20 विश्व कप का एक और संस्करण (मेजबान की घोषणा अभी की जानी है) शामिल है।