Shashank Singh and Ashutosh Sharma: Rising stars who shine in PBKS's win over GT (Image Source: IANS)
Shashank Singh: पंजाब किंग्स की गुरुवार को गुजरात जायंट्स पर रोमांचक जीत से न केवल टीम का मनोबल बढ़ा है, बल्कि उसकी दो उभरती प्रतिभाओं शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की क्षमता का भी क्रिकेट जगत को नजारा देखने को मिला।
शशांक ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जबकि आशुतोष ने 17 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया, दोनों बल्लेबाजों के बीच 22 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी हुई जिससे पंजाब ने 200 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया।
32 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर शशांक ने मैच के बाद कहा, "मैंने ऐसे क्षणों की कल्पना की थी लेकिन इसे हकीकत में बदलकर मैं बहुत खुश हूं और मुझे खुद पर गर्व है। मैं क्रिकेटिंग शॉट्स अधिक खेलता हूं। मेरे कोचों ने मुझसे कहा कि मुझे पहले गेंद को समझना होगा और योग्यता के आधार पर खेलना होगा।"