Australia, India, Test Match, Test, 2nd test match, ind, aus, Pat Cummins, Steve Smith (Image Source: IANS)
Test Match: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को औपचारिक रूप से इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच से बाहर कर दिया गया।
बता दें, एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर से होने वाला है। ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।
कैप्टन कमिंस को जून में कैरेबियाई दौरे पर पीठ में चोट लगी थी। कमिंस फिलहाल इस चोट से उबर रहे हैं। इस बीच उन्होंने संकेत दिया था कि वह अपनी वापसी से कम से कम चार हफ्ते पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।