गिल, राशिद और सुदर्शन को गुजरात टाइटंस कर सकती है रिटेन
Shubhman Gill: गुजरात टाइटंस (जीटी) शुभमन गिल, राशिद ख़ान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख़ ख़ान को रिटेन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर जीटी के पास आईपीएल मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का एक ही
Shubhman Gill: गुजरात टाइटंस (जीटी) शुभमन गिल, राशिद ख़ान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख़ ख़ान को रिटेन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर जीटी के पास आईपीएल मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का एक ही विकल्प बचेगा।
हालांकि अब तक ये नहीं पता चला है कि इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए जीटी कितनी रक़म ख़र्च करेगी। लेकिन इतना तय है कि जीटी को कम से कम अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से तीन अंतर्राष्ट्रीय और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 51 करोड़ रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे।
Trending
आज शाम तक सभी दस फ़्रैंचाइज़ियों को अपनी-अपनी रिटेंशन सूची जारी कर देना है। हर टीम के पास छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।
गिल और राशिद को जीटी ने 2022 की नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया था,जब इस फ्रेंचाइजी का आईपीएल में आगमन हुआ था। राशिद को तब 15 करोड़ रुपये मिले थे जबकि गिल 8 करोड़ रुपये में जीटी का हिस्सा बने थे। राशिद जहां टीम के दिग्गज ऑलराउंडर के तौर पर अब तक साथ हैं तो गिल को जीटी ने 2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद अपना कप्तान बना दिया था।
वहीं मोहम्मद शमी और डेविड मिलर से पहले सुदर्शन का टीम के साथ रिटेंशन चौंकाने के लिए काफ़ी है। जीटी को भरोसा है कि तमिलनाडु का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ उनके भविष्य की टीम का बड़ा हिस्सा है जो टॉप ऑर्डर में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है। सुदर्शन को 2022 में जीटी ने 20 लाख रुपये में शामिल किया था, आईपीएल 2024 में सुदर्शन 527 रन के साथ छठे सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। सुदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि वह भविष्य के बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए चुनी जानी वाली भारतीय टीम के लिए भी सुदर्शन के बारे में बात हुई थी, हालांकि वह फ़िलहाल उस दल का हिस्सा नहीं हो पाए हैं।
गिल और राशिद को जीटी ने 2022 की नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया था,जब इस फ्रेंचाइजी का आईपीएल में आगमन हुआ था। राशिद को तब 15 करोड़ रुपये मिले थे जबकि गिल 8 करोड़ रुपये में जीटी का हिस्सा बने थे। राशिद जहां टीम के दिग्गज ऑलराउंडर के तौर पर अब तक साथ हैं तो गिल को जीटी ने 2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद अपना कप्तान बना दिया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS