Shubhman Gill, (Image Source: IANS)
Shubhman Gill: गुजरात टाइटंस (जीटी) शुभमन गिल, राशिद ख़ान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख़ ख़ान को रिटेन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर जीटी के पास आईपीएल मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का एक ही विकल्प बचेगा।
हालांकि अब तक ये नहीं पता चला है कि इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए जीटी कितनी रक़म ख़र्च करेगी। लेकिन इतना तय है कि जीटी को कम से कम अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से तीन अंतर्राष्ट्रीय और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 51 करोड़ रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे।
आज शाम तक सभी दस फ़्रैंचाइज़ियों को अपनी-अपनी रिटेंशन सूची जारी कर देना है। हर टीम के पास छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।