स्मैट: ईशान किशन ने रचा इतिहास, फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने (Image Source: IANS)
भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। झारखंड की कप्तानी कर रहे किशन ने हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में शतक लगाया है। किशन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे फाइनल में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ईशान किशन ने हरियाणा के इस फैसले को गलत साबित किया।
झारखंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे किशन ने मात्र 45 गेंदों पर शतक लगाया। किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 6 चौके लगाए।