स्मैट: पुणे को मिली नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी, एमसीए अध्यक्ष ने जताया बीसीसीआई का आभार (Image Source: IANS)
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष रोहित पवार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी सौंपने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया है।
पहले ये मैच इंदौर में होने वाले थे, लेकिन शहर में डॉक्टर्स की एक बड़ी कॉन्फ्रेंस के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन्हें पुणे शिफ्ट कर दिया है।
सुपर लीग मुकाबलों की मेजबानी गहुंजे में स्थित एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम और अंबी में डीवाई पाटिल एकेडमी ग्राउंड में होगी। फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाना है।